नई दिल्ली (ब्यूरो)। ईवीएम का 50 फीसदी वीवीपीएटी से मिलान कराने के मामले में विपक्षी दलों की रिव्यू पिटीशन पर सुनवाई के लिए टीडीपी के नेता चंद्र बाबू नायडू, नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला, सीपीआई नेता डी राजा और कांग्रेस नेता अहमद पटेल सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 50 फीसदी की मांग को खारिज करते हुए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 1 की जगह 5 वीवीपीएटी के मिलान का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के खिलाफ विपक्षी दलों ने रिव्यू पिटीशन दाखिल की है।
वीवीपीएटी मामले में सुनवाई के लिए विपक्ष के नेता सुप्रीम कोर्ट पहुंचे