मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी का कहना है कि उन्हें किक 2 के लिये अप्रोच नहीं किया गया है। साजिद नाडियाडयाला ने सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीस को लेकर सुपरहिट फिल्म किक बनायी थी। साजिद अब सलमान को लेकर किक 2 बनाने जा रहे हैं। दिशा इन दिनों सलमान के साथ फिल्म भारत में काम कर रही है। कहा जा रहा है कि दिशा, सलमान के साथ किक 2 में भी काम करती नजर आ सकती है।
दिशा से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इन खबरों को खारिज कर दिया और कहा कि उन्हें किक 2 के लिए अप्रोच नहीं किया गया है। हालांकि दिशा दिल से चाहती हैं कि उन्हें सलमान के साथ किक 2 में काम करने का मौका मिले। फिलहाल तो दिशा भारत को लेकर काफी एक्साइडेट हैं। इस फिल्म में सलमान के साथ काम करना उनके लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा है। पांच जून को रिलीज होने जा रही भारत में सलमान और दिशा के अलावा कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, तब्बू की भी अहम भूमिकाएं है।
किक 2 के लिए अप्रोच नहीं किया गया : दिशा पाटनी