अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में मंच से लगाए जय श्रीराम के नारे, बोले-जो चाहो उखाड़ लो


मेदिनीपुर। पश्चिम बंगाल में जय श्रीराम के नारे लगाने वाले कार्यकर्ताओं को नोटिस दिए जाने के मामले में राजनीति गरमाती जा रही है। मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य की सीएम ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया। अमित शाह ने मंच से श्रीराम जय के नारे लगाए और बोले जो करना है उखाड़ लो।

अमित शाह ने मंच से पूछा घटल वालों आप मेरे साथ संघर्ष करने के लिए तैयार हो ना? मेरे साथ बोलिए- जय श्रीराम, जय जयश्री राम। अमित शाह ने मंच से कई बार पब्लिक से जय श्रीराम के नारे लगवाए और कहा ममता दीदी अब आपसे जो बन पड़ता है उखाड़ लीजिए, जो धारा लगनी है लगा दीजिए मगर हमें जय श्रीराम का नारा लगाने से कोई नहीं रोक सकता। अमित शाह ने कहा कि वह ममता दीदी से पूछना चाहते हैं कि श्रीराम का नाम भारत में नहीं लेंगे तो क्या पाकिस्तान में लेंगे? हमारे अराध्यदेव श्रीराम हैं और हम उनका नारा लगाएंगे।

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि नागरिकता बिल पर सारे विपक्ष एक तरफ हो गए। घुसपैठिया देश को दीमक की तरह चाट रहे हैं। एक बार 23 सीटें पश्चिम बंगाल से मोदी की झोली में डाल दो ममता दीदी को अपने आप मुक्ति मिल जाएगी। बीजेपी की सरकार आने पर सबसे पहले नागरिकता संशोधन बिल लाया जाएगा। हम घुसपैठियों को ढूंढ-ढूंढ कर पश्चिम बंगाल के बाहर करेंगे। अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ये चुनाव लोकतंत्र की बहाली और ममता दीदी की सत्ता से मुक्त करने के लिए लड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी रैलियों को रोकने का प्रयास करो, झूठ फैलाओ लेकिन हम ही जीतेंगे।