आतिशी ने दिल्ली महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई


नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ने उन्हें निशाना बनाकर उनके संसदीय क्षेत्र में वितरित किए गए अश्लील और आपत्तिजनक पर्चे के खिलाफ शुक्रवार को दिल्ली महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने इसके लिये भाजपा और अपने प्रतिद्वंद्वी गौतम गम्भीर को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया। गम्भीर ने आरोपों को नकारते हुए कथित मानहानि के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आतिशी को नोटिस भेजा और उनसे आरोप वापस लेने तथा बिना शर्त माफी की मांग की। सिसोदिया ने शुक्रवार को इस मामले में जवाबी शिकायत दाखिल कराने की धमकी देते हुए कहा कि वह भी उन्हें मानहानि के लिये नोटिस भेजेंगे। उन्होंने कहा, हमारी मानहानि की जा रही है, हम उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराएंगे।


आतिशी ने दिल्ली महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी महिला के चरित्र हनन का स्पष्ट मामला है, जो सार्वजनिक जीवन में प्रवेश करना चाहती है।